‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव में योग्य एवं जिताऊ प्रत्याशी चयन के लिए पर्वेक्षक तय करने कुरुद में जिला एवं मंडल संगठन से जुड़े पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनि एवं वरिष्ठ पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पर्वेक्षक अर्चना चौबे ने अगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार तय करने के मापदंड बताते हुए पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा राज कायम करने का आह्वान किया।
बुधवार को भाजपा कार्यालय में आहुत बैठक में कुरुद विधानसभा अंतगर्त जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4, एवं 8 के लिए जिताऊ प्रत्याशी तलाश करने का जिम्मेदारी पर्वेक्षकों को सौपी गई। इस तरह कुरुद जनपद पंचायत के 25 एवं मगरलोड के 9 जनपद क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवार तय करने अनुभवी नेताओं को लगाया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत कुरुद एवं भखारा के 15-15 वार्डों में पार्षद पद हेतु एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए समर्पित व निष्ठावान लोगों का चयन करने अलग-अलग पर्वेक्षक बनाए गए हैं।
सभी पर्वेक्षक अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से रायशुमारी करेंगे। जितने लायक तीन तीन प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर 20 जनवरी तक पार्टी को सौपेंगे। तत्पश्चात कोर कमेटी गुण-दोष एवं सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर किसी एक नाम का चयन कर उसे उम्मीदवार घोषित करेगी।
विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि मोदी की गारंटी एवं विष्णुदेव के सुशासन के चलते चलते जनता में भाजपा का अच्छा प्रभाव है। इन चुनाव में हमने यदि अच्छे प्रत्याशी उतारें तो सभी मोर्चे पर हमारी जीत निश्चित है। जिला पर्वेक्षक अर्चना चौबे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पंच से लेकर प्रधान मंत्री तक भाजपा राज कायम करने का लक्ष्य निर्धारित करके हमें चुनाव मैदान में जाना है।
इस मौके पर अनिल चन्द्राकर, गौकरण साहू, ज्योतिभानु चंद्राकर,रविकांत चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत, भीमदेव साहू, सिन्धु बैस,कुलेश्वर चन्द्राकर, टिकेश साहू, थानेश्वर तारक, प्रभात बैस, आदर्श चन्द्राकर, थानेश्वर, राजकुमार साहू, लोकेश साहू, रवि सिन्हा, कल्याण राजपूत, कामता, विरेंद्र साहू, पंकज, पुरूषोत्तम सिन्हा, सतीश जैन, चोवा गंजीर, प्रेमचंद साहू, थानुराम, चैनसिंह, रवि, घनश्याम, लेखराम, मोहन, शत्रुहन, होरीलाल, विकास साहू, डागेश्वर सोनकर, संतोष सोनी, रश्मि, पूजा साहू, दुलेश्वर ध्रुव आदि मौजूद थे।