दुर्ग

फरार दुल्हन का फर्जी भाई गिरफ्तार
16-Jan-2025 4:11 PM
फरार दुल्हन का फर्जी भाई गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 जनवरी। वास्तविक पहचान छुपा कर दुर्ग निवासी युवक से शादी करने के बाद फरार हुई आरोपी दुल्हन के फर्जी भाई को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। कुछ माह पूर्व एक नई नवेली दुल्हन ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर शादी की और ससुराल वालों के साथ ठगी करते हुए झूठ बोलकर फरार हो गई थी। इस मामले में दुल्हन के कथित भाई संतोष शर्मा जो कि संतोष जैन नाम रखकर भाई बना हुआ था, को दुर्ग पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है।

शादी के बाद परिवार वालों ने उसे कुलदेवी के मंदिर ले जाने के लिए उसका आधार कार्ड मांगा तो वो बहाने बनाने लगी और विवाद शुरू कर दिया था। जब उसकी वास्तविक पहचान सामने आई तो वह मौका पाकर फरार हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी दुल्हन और कथित रिश्तेदारों ने शादी के खर्च के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये भी ले लिए थे। पीडि़त ने आशंका जताई कि यह एक गिरोह है जो शादी के बाद संपत्ति हड़पने का काम करते हैं। दुर्ग कोतवाली पुलिस आरोपी को अशोक नगर इंदौर से पकडक़र ट्रांजिक्ट रिमांड पर उसे दुर्ग लाई है। आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आपापुरा शनिचरी बाजार दुर्ग निवासी संतोष जैन की शिकायत पर कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि शहर के व्यवसायी अपने बेटे की शादी कराने के लिए लडक़ी की तलाश कर रहे थे। इसकी जानकारी लगने पर ठगों ने मिलकर उन्हें ठगने का प्लान बनाया। स्वयं को लडक़ी का रिश्तेदार बताते हुए संतोष जैन से शादी कराने का झांसा देते हुए 17.5 लाख रुपए की ठगी आरोपियों ने कर ली थी। आरोपी अपना नाम बदलकर ठगी को अंजाम दे रहे थे। दुल्हन पूर्वा भारती जैन का नाम भारती नरगावेप था। विवाह एजेंट सरला जैन का असली नाम सरला जाधव उर्फ हर्षा है। महावीर गांधी का असली नाम शिवराज जाधव है। प्रार्थी की शिकायत पर कुल सात आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

शनिचरी बाजार निवासी संतोष जैन ने बताया कि उसका विवाह 17 मार्च 2023 को सरला जैन जो कि इंदौर की विवाह दलाल थी उसके माध्यम से भारती जैन से हुई थी। शादी के दो-तीन दिन बाद से ही वह महंगे सामानों की डिमांड करने लगी थी। गरीब परिवार से होने के कारण जो भी मांग भारती करती थी वह उसे उपलब्ध करा देते थे। धीरे-धीरे भारती जैन की डिमांड बढऩे लगी। इसकी शिकायत उन्होंने 16 जून 2023 को कोतवाली थाना में भी की थी। इस पर उन्हें और उनके परिवार वालों को उस पर संदेह होने लगा।

इसके बाद उसने भारती जैन एवं उनके रिश्तेदारों से आधार कार्ड व आईडी कार्ड की मांग की। कुछ दिन तक वे टालमटोल करते रहे। इसके बाद सब मिलकर धमकी देना प्रारंभ किए कि वह उन्हें दहेज के केस में फंसा देंगे।

 संतोष जैन ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्हें पता चला है कि भारती जैन ने उनसे पूर्व भी एक युवक से विवाह किया था जिससे एक बच्ची भी है। मेरे साथ शादी होने के 2 माह बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news