दुर्ग

अलग-अलग जगह खड़ी वाहन की चोरी, जुर्म दर्ज
16-Jan-2025 3:11 PM
अलग-अलग जगह खड़ी वाहन की चोरी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 जनवरी। इन दिनों शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मोहन नगर थाना में प्रार्थी दिलीप कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सुभाष नगर वार्ड 52 कसारीडीह निवासी है और वह बिजली विभाग से रिटायर हुआ है। उसके नाम से रजिस्टर होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 सी टी 8763 है। 13 जनवरी की शाम को 5.30 बजे उसने ढिल्लन काम्पलेक्स परिसर दुर्ग के सामने हैंडल लॉक कर अपनी एक्टिवा को खड़ी कर डॉक्टर के पास गया हुआ था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आकर देखा तो उसकी होंडा एक्टिवा गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 50000 रुपए आंकी गई है। गाड़ी की डिक्की में गाड़ी के ओरिजिनल आरसी बुक, इंश्योरेंस पेपर आदि भी रखे हुए थे जो चोरी हो गए।

इसी तरह बाबा पारा उतई निवासी प्रार्थी ओंकार सेन ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को उसका लडक़ा दुर्गेश सेन उसके नाम से पंजीकृत मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 07 ए एन 6529 को लेकर बेला पसरा उतई कार्यक्रम देखने 11 जनवरी को गया हुआ था। सुबह लगभग 4 बजे वह घर आने के लिए वहां से निकला तो देखा कि उसके द्वारा खड़ी गई मोटरसाइकिल अपनी जगह पर नहीं थी।  दुर्गेश सेन ने अपने स्तर पर वाहन की तलाश की। जब वाहन नहीं मिली तब वह घर पहुंचा और इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता की शिकायत पर उतई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 20000 रुपए बताई जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news