भाटापारा, 16 जनवरी। नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा के आठवें दिवस पर संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा के द्वारा मां भगवती के अनेक रूपों की कथा सुनाई गई। तुलसी विवाह की कथा सुनाते हुए शंखचूर्ण एवं शालिग्राम की कथा कही। अंत में लोक परंपराओं के साथ छत्तीसगढ़ के त्यौहार में पूर्णिमा के दिन छेरछेरा त्यौहार की बधाई संत बालयोगी एवं समिति के द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को दी गई, साथ ही तुलसी विवाह के अवसर पर उपस्थित सभी महिला पुरुष भक्तों को तुलसी पौधों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा एवं उनकी पत्नी सीमा शर्मा एवं भाजपा से अन्य लोग भी उपस्थित रहे। शिवरतन शर्मा ने संबोधन में संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा चौथी बार भाटापारा आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन वंदन किया एवं धर्मांतरण के विषय को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा करने की अपील की ।