सारंगढ़-बिलाईगढ़

छेरछेरा में मिली बैटरी चलित ट्राईसाइकिल, लेखराज के चेहरे पर आई मुस्कान
16-Jan-2025 2:54 PM
छेरछेरा में मिली बैटरी चलित ट्राईसाइकिल, लेखराज के चेहरे पर आई मुस्कान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 15 जनवरी। छेरछेरा पुन्नी के दिन में उच्चभिट्टी सारंगढ़ निवासी 80 फीसदी अस्थि बाधित दिव्यांग लेख राज को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल मिली , जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

दिव्यांग लेख राज के पास पहले से ट्राइ साइकिल थीं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उन्हें हाथों से ट्राइसाइकिल चलाने में बहुत परेशानी होती थी उन्हें बहुत थकान महसूस होता था । कई बार गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय भी अधिक लग जाता था, साथ ही कहीं आने-जाने में भी बहुत तकलीफ होती थी, लेकिन अब लेखराज को ज्यादा शारीरिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। अब वे सीधे एक्सीलेटर से ट्राइसाइकिल को दौड़ा सकेंगे , क्योंकि समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ द्वारा उन्हें बैटरी चलित ट्राइसाइकिल भेंट किया गया । छेरछेरा त्यौहार के दिन बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का उपहार पाकर दिव्यांग लेखराज की खुशी देखते ही बन रही। अब लेखराज को अपने दैनिक रोजमर्रा के कामों में ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

  कलेक्टर की विशेष पहल पर सभी पात्र दिव्याग्जनों को उनकी जरूरत के अनुसार लाभान्वित किए जाने हेतु जिले का समाज कल्याण विभाग हम होंगे कामयाब अभियान का संचालन कर रहा है, जिसके अंतर्गत दिव्यागजनों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुगम्यता एवं स्वावलंबन के लिए  विशेष अभियान चलाकर दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोडऩे की पहल की जा रही है। आज इसी अनुक्रम में लेखराज को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदायकर लाभ दिया गया।

लेखराज समाज  कल्याण विभाग के जिला अधिकारी की प्रेरणा से हम होंगे कामयाब अभियान से जुडक़र अपने जैसे अन्य दिव्यांगजनों को कौशल आधारित प्रशिक्षण भी दे रहे है । दिव्यांग लेखराज ने छेर छेरा पर्व में मिले उपहार के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू व समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news