धमतरी

छेरछेरा धूमधाम से मना
16-Jan-2025 2:53 PM
 छेरछेरा धूमधाम से मना

नगरी, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा नगर पंचायत नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने टोली बनाकर दान लेने का सिलसिला प्रारंभ किया। यह त्यौहार दान लेने और देने का महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसमें दान देने और दान लेने वाले दोनों को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस त्यौहार को नये फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। किसान जी तोड़ मेहनत करके अपनी कोठी को अनाज से भरकर बहुत प्रसन्न होता है। इस त्यौहार को फसल उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। नगर पंचायत नगरी में बच्चों की एक टोली ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा धारण कर घर घर छेरछेरा गीत नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news