कोंडागांव, 15 जनवरी। बुधवार को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं मॉनिटरिंग सेल की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुणाल दुदावत कोण्डागांव, वाय अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक, मनीषा ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव तथा गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उपस्थित थे।
बैठक में विचाराधीन बंदियों के मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विशेष रूप से उन विचाराधीन बंदियों के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो जमानत या अन्य राहत पाने के पात्र हैं, परंतु उचित प्रक्रिया के अभाव में अभी तक रिहा नहीं हो पाए है। साथ ही जेल में निरूद्ध सजायाफ्ता /अभिरक्षाधीन बंदियो को जमानत का लाभ दिये जाने के पश्चात भी सक्षम जमानतदार प्रस्तुत नहीं करने के संबंध में उनके परिवारजनों से सम्पर्क किये जाने एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए विधिक सहायता के तहत लीगल एड डिफेंस कौसिंल अधिवक्ताओं के माध्यम से जमानत का आवेदन संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने एवं पात्र बंदियों को रिहाई कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने तथा पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के क्रियान्वयन हेतु कार्य करने एवं समय पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में चर्चा की गई।