रायगढ़

खड़े ट्रक में घुसा अजगर, जंगल में सुरक्षित छोड़ा
15-Jan-2025 10:16 PM
खड़े ट्रक में घुसा अजगर, जंगल में सुरक्षित छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़ , 15 जनवरी। शहर से सटे अठारह नाला क्षेत्र में खड़े ट्रक पर अजगर देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सर्पमित्रों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

ट्रक नो एंट्री जोन में खड़ी थी, और जैसे ही लोगों ने अजगर को देखा, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अजगर के ट्रक में होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे नो एंट्री पर खड़ी गाडिय़ों के चालक और राहगीरों में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया।

 सर्प मित्रों को तत्काल मामले की जानकारी दी गई है।  नो एंट्री का समय होने के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार सडक़ पर लगी रही। नाला के पास केलो नदी के ऊपर सडक़ पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन खड़े रहे। आशंका जताई जा रही है कि जंगल की ओर से ही भारी भरकम अजगर ट्रक के ऊपर चढ़ा हो।  सर्पमित्रों  की मदद से अजगर को जंगल में छोड़ा गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news