‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 15 जनवरी। जिले के अंतर्गत विकासखंड सारंगढ़ से विद्यालय स्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया । मिडिल स्कूल से हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मिडिल स्कूल से नरेश यादव कक्षा आठवीं प्रथम, कुमारी स्वाति कक्षा छठवीं द्वितीय, कुमारी प्रिंसी साहू तृतीय, स्थान पर रही ।आत्मानंद हाईस्कूल सारंगढ़ से कुमारी गौरी भारद्वाज कक्षा ग्यारहवीं प्रथम ,हाई स्कूल लेंधरा छोटे कुमारी रोशनी साहू कक्षा दसवीं द्वितीय स्थान पर रही।
चयनित बालक बालिकाएं जिला स्तर की गौ विज्ञान परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा के सफल संचालन में संकुल प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष हेम लाल चौरगे, परीक्षा प्रभारी रूपचंद भोय शिक्षक, मार्ग दर्शक पर्यवेक्षक कार्तिकेश्वर लाल चौहान शिक्षक, शिव निराला पर्यवेक्षक, प्रतीक्षा सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने चयनित बालक बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए ।