रायगढ़

मटन मुर्गा मार्केट की गंदगी से हो रही परेशानी मार्केट अन्यत्र शिफ्ट करने की उठ रही मांग
15-Jan-2025 4:10 PM
मटन मुर्गा मार्केट की गंदगी से हो रही परेशानी  मार्केट अन्यत्र शिफ्ट करने की उठ रही मांग

रायगढ़, 15 जनवरी। स्थानीय केवड़ाबाड़ी में स्थित मटन, मुर्गा व मछली मार्केट के अन्यत्र स्थापित करने मांग अब जोर पकडने लगी है। सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन समिति ने पूर्व में नगर निगम व जिला प्रशासन को आवेदन देकर उक्त मार्केट से हो रही गंदगी और बच्चों की सेहत पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को देखते हुए अन्यत्र स्थापित होने की मांग की गई थी, वहीं इस विषय में आज पर्यंत प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की पहल न होने पर एक बार फिर समिति की ओर से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।

लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबंधन समिति की ओर से व्यवस्थापक एल. पी. कटकवार, दिलीप मोडक, चक्रधर पटेल व गणेश यादव ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया गया कि केवड़ाबाड़ी के मटन मार्केट के अलावा मुर्गा, मछली मार्केट व शराब दुकान होनेू की वजह से काफी गंदगी रहती है और आस पास फैल रही बदबू के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा स्कूली बच्चों के स्वास्थय पर भी इसका विपरीत प्रभाव पडने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा नाले की ओर मांस के टुकड़े फेंकने के कारण चील कौवों का डेरा हो गया है और पक्षी मांस के लोथड़ों को स्कूल तथा आस पास के मकानों पर लेकर आ जाते है और वहीं छोड़ देते हैं। ऐसे में पूरे मोहल्ले में गंदगी फैल रही है। इस परेशानी को देखते हुए पूर्व में स्कूल प्रबंधन की ओर से नगर निगम व जिला प्रशासन को आवेदन देकर मटन, मुर्गा व मछली मार्केट को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की गई थी। उनके आवेदन पर नगर निगम की ओर से स्थल चयन करने की प्रक्रिया जारी है कह कर एक पत्र जारी करते हुए अपने कत्र्तव्यों की इतिश्री कर ली गई है। प्रबंधन का कहना है कि मीडिया के माध्यम से एक बार फिर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है तो पालकों के साथ प्रशासन के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news