गरियाबंद

विशेष थेरेपी शिविर में 200 से अधिक लाभांवित
15-Jan-2025 4:05 PM
 विशेष थेरेपी शिविर में 200 से अधिक  लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 जनवरी। 12 जनवरी रविवार को जैन पाटा ग्रुप नवापारा राजिम द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष थेरेपी शिविर का आयोजन मान तारा भवन में किया गया था। जिसमें डॉ. राजा जैन ( भूरा) एवं उनकी टीम द्वारा  बहुत ही अच्छे तरीके से लोगो को अपने शरीर को किस तरह निरोगी बनाया जा सकता है इस विषय पर विशेष थेरैपी के माध्यम से जानकारी दी गई।

जैन श्री संघ के वरिष्ठ श्री रिषभ चंद जी बोथरा सर्वप्रथम अपनी थेरेपी करवाई, साथ ही बोथरा जी ने भी कुछ नई टिप्स हार्ड अटैक आने के समय प्रारम्भिक चिकित्सा के उपाय को डॉक्टर  से साझा किया। इस थेरेपी में लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया एवं सभी ने डॉक्टर सर एवं उनकी टीम के साथ ही जैन पाटा ग्रुप को बहुत बहुत साधुवाद दिया कि उनके द्वारा इतना  अच्छा शिविर लगाया साथ ही लोगों ने पुन: कम से कम 2-3 बार इस शिविर को लगवाने हेतु निवेदन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के डॉ. राजेन्द्र गदिया  देवराज जी सांखला लक्ष्मीलाल जी कांकरिया नेमी डागा सुभाष गोलछा चन्द्रशेखर मिश्रा लालचंद बंगानी विजय जी भंडारी आशीष टाटिया विजय बाफना शांति झाबक शशि गोलछा सरला पारख ममता पारख हेमा रायसोनि प्रियंका बोथरा विमला जैन कविता चौधरी आदि लोगों ने लाभ लिया। जैन पाटा ग्रुप के दिनेश सांखला ने सकल जैन समाज की तरफ से डॉक्टर एवं शिविर में आये सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news