रायपुर

डीईओ समेत कई लेट कमर्स पकड़ाए, ये लोग हमेशा लेट आते हैं
15-Jan-2025 3:54 PM
डीईओ समेत कई लेट कमर्स पकड़ाए, ये लोग हमेशा लेट आते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। 
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह लेट कमर्स को पकडऩे सुबह 10 बजे  पेंशनबाड़ा के डीईओ ऑफिस पहुंचे। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत विश्व दीप भी रबे।
जहां डीईओ विजय खंडेलवाल समेत कई लोग नहीं पहुंचे थे। हाजिरी रजिस्टर लेकर लेट से पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास ली।एक कर्मचारी का नाम लेकर पूछताछ की। जो पहुंच गए थे उनकी तो बल्ले बल्ले । जो नहीं पहुंचे उन  पर दिये कार्यवाही के निर्देश दिए। यह आश्चर्य जनक यह है कि जिन्हें कार्रवाई करनी है वो डीईओ ही नहीं थे। कलेक्टर ने किसी के बारे में कहा ये हमेशा लेट ही आते हैं। मौजूद लोग के बीच चर्चा रही कि डीईओ के लिए कहा गया था । दफ्तर के कर्मचारियों का कहना था कि डीईओ अब तक  कभी भी समय पर नहीं आए। और आज कलेक्टर गौरव सिंह के रहते तक भी नहीं पहुंचे। जिला पंचायत सी ई ओ  विश्वदीप भी रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news