रायपुर, 15 जनवरी। सीजी पीएससी-23 भर्ती घोटाला में सीबीआई की गिरफ्त में आए पूर्व अध्यक्ष टीएस सोनवानी समेत सभी आठ आरोपियों को आज पुन: विशेष कोर्ट में पेश किया गया । इन सबकी रिमांड आज खत्म हो रही है। इनमें सोनवानी और उद्योग पति श्रवण गोयल न्यायिक रिमांड पर हैं। जबकि सोनवानी के बेटे नितेश भतीजे साहिल सोनवानी गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका गोयल कटियार तत्कालीन परीक्षा उपनियंत्रक ललित गणवीर भी जेल में है। संकेत हैं कि सीबीआई आज रिमांड पर नहीं लेगी। और सभी को जेल भेज दिया जाएगा ।