राजनांदगांव, 15 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा मोहारा बाईपास रोड किनारे बसंतपुर निवासी दुष्यंत यादव के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन 70 नग पाव कुल 12.600 बल्क लीटर जब्त किया गया। आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय अजमांनतीय अपराध मं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त प्रभारी राजनांदगांव दक्षिण कुसुमलता जोल्हे, आबकारी मुख्य आरक्षक जर्नादन प्रसाद पांडे, आबकारी आरक्षक आर्यन ठाकुर, सुरेश देशलहरे, किशोरी कोमरी, दीपक सिन्हा शामिल थे। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बरनाराकला में रामरतन सोनवानी के रिहायशी मकान से 4 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ उज्जवल कुमार सूत्रधर, लालसिंह राजपूत, भोजराज बंजारे, खेमचंद मंडावी, अश्वनी शुक्ला, रोहित टेम्बुलकर शामिल थे।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।