‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। धमतरी जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं धमतरी जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती, और जनसंपर्क अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे संवाद स्थापित कर भाजपा के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से जनता की भलाई और समर्पित सेवा के लिए कार्य करती आई है। आगामी चुनावों में पार्टी को भारी जनसमर्थन मिलने का विश्वास जताते उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से एकजुट होकर काम करने की अपील की। बैठक में धमतरी जिले के वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए।