जशपुर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल स्पर्धा : जशपुर और मनोरा के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा
15-Jan-2025 3:18 PM
राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल स्पर्धा : जशपुर और मनोरा के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 जनवरी।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को नेहरु युवा केंद्र जशपुर द्वारा रणजीता स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर और मनोरा के लगभग 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए कबड्डी, 400मीटर रिले रेस, गोला फेंक तथा बालिका वर्ग के लिए रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों को आयोजन किया गया था। 

कार्यक्रम की शुरुआत नेहरु युवा केंद्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी सुमेधा पवार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में जशपुर की वनवासी कल्याण आश्रम की टीम प्रथम रही और टीम वॉरियर्स की टीम द्वितीय रही। 

इसी क्रम में रस्साकसी में प्रथम अन्ना खाखा जशपुर की टीम और द्वितीय अनुषा की टीम रही। 400 मीटर दौड़ में कर्मा संन्यासी की टीम प्रथम रही, आलोक भगत की टीम द्वितीय, अभिषेक भगत की टीम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या खेस, द्वितीय अनुग्रहित टोप्पो, तृतीय दिलेश्वरी तिर्की रहे। तवा फेंक में प्रथम ऐश्वर्य खेस,  रूबी चौहान, तृतीय सपना पैंकरा। गोला फेंक में विश्वनाथ तिग्गा, द्वितीय सोनू राम, तृतीय नितेश बरवा रहें। सभी विजेता खिलाडिय़ों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एकलव्य खेल अकादमी के तीरंदाजी प्रशिक्षक  राजेन्द्र कुमार देवांगन, तैराकी प्रशिक्षण गजेन्द्र साहू का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में मैच निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे और अपनी सेवा दिया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए है, वो सभी आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्पोर्ट्स किट प्राप्त करेंगे। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरु युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं् सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अलग- अलग दिवस में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, श्रमदान, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। 

कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पद देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया। जिसे सभी युवाओं ने लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और सुना। 
कार्यक्रम को पूर्ण करने में स्वयंसेवक संजीव भगत, सूर्यकांत चंद्रा, शालिनी गुप्ता, सौरभ भगत आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news