राजनांदगांव, 15 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में बेघर, बेसहारा लोगों को स्वयं के आवास देने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए नगर निगम राजनांदगांव द्वारा हितग्राही सर्वे कार्य प्रगति पर है। मोर जमीन मोर मकान बीएलसी के तहत अपनी स्वयं की भूमि पर आवास निर्माण करने नए सिरे से आवेदन करने हेतु लगातार आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकाय में उपस्थित होकर अपने आवेदन फार्म जमा कर रहे हैं। नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडे अधिकारी व कर्मचारी द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार सभी पात्र हितकारी तक योजना का लाभ पहुंचाने वार्डों में सर्वे कार्य कार्यालय में हेल्प डैस्क लगाकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है।