‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा सफाई व्यवस्था को और भी अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की गई है। इस पहल का नेतृत्व नगर प्रशासक एसडीएम एवं सीएमओ ने किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और हरियालीयुक्त बनाना है।
नगरपालिका परिषद कुम्हारी के सीएमओ नेतराम चंद्राकर ने बताया - हमारा प्रयास है कि स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से बेहतर बनाया जाए। नागरिकों की सहभागिता से ही एक स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार हो सकता है।
सफाई निरीक्षण अभियान
नियमित निरीक्षण के लिए सीएमओ इंजीनियर, पीआईयू ,आवास प्रेरक एवं पालिका दल की विशेष टीम का गठन किया गया है। निर्धारित सफाई टीम वार्डों में जाकर झाड़ू, नाली आदि का सघन सफाई कार्य करेगी।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और सुचारू बनाना
कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए हर घर से कचरा संग्रहण की नई प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा। जैसा कि पूर्व में भी किया जा रहा है उसे और व्यवस्थित और सुचारू रूप से करने की आवश्यकता है।
शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम
स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और स्थानीय समुदायों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग सफाई के महत्व को समझें और इसका पालन करें।
डिजिटल शिकायत प्रणाली
नागरिकों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अब नागरिक सफाई संबंधी शिकायतें सीधे दर्ज करवा सकेंगे।
पुरस्कार और प्रोत्साहन
साफ-सुथरे वार्ड और नागरिकों को नगरपालिका द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
नगर पालिका की इस नई पहल को सफल बनाने के लिए सीएमओ नेतराम चंद्राकर ने विभिन्न माध्यमों से शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। गीले और सूखे कचरे को अलग करें, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएँ, और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।