धमतरी

समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को होगी
15-Jan-2025 3:10 PM
समय सीमा की बैठक अब  हर मंगलवार को होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जनवरी।
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हर सोमवार को मुख्यालय में रहकर आमजनों की समस्या, शिकायत और मांग सहित लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारियों को प्रतिदिन दस बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए।

कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्व अमला को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक कार्यों में मृत व्यक्ति  को सूची से हटाई जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल बनाने, के निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 10वीं और 12वीं के शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के मद्देनजर ऑनलाईन संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ कर इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोडऩे के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। इसकी सूचना सभी स्कूलों और छात्रावासों में देने और मुनादी कराने कहा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने पांचवीं एवं आठवीं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए पालकों की बैठक आहूत करने के निर्देश भी बैठक में दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य शुल्क, प्रधानमंत्री जनमन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित प्रकरण, स्वच्छता शुल्क, अमृत सरोवर निर्माण, ई-फायलिंग इत्यादि की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही लक्ष्य अनुरूप रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने पेयजल संबंधी समस्या समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण करने कहा तथा टुल्लू पम्प संबंधी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन और पीएम सूर्यघर के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news