‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 जनवरी। जंजगिरी में जनवरी में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
16 जनवरी को गुहा जयंती के अवसर पर दिन में श्री राम मानस मंडली जंजगिरी, जय गंगा मैय्या मानस मंडली नेवनारा और जय बजरंग दान पंडवानी अकलोरडीह द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक संस्था मयारू भोला ओटेबंद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सातोपाली गुहा निषाद समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे।
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडई का आयोजन किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लहर गंगा, धनेली, धमतरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके अलावा, वर्तमान में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें कथा वाचक आचार्य राजेन्द्र दास वैष्णव है। इस आयोजन का समापन आज होगा।