राजनांदगांव

शराब सेवन, 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई
15-Jan-2025 3:08 PM
शराब सेवन, 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई

17 तक लर्निंग लाईसेंस शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 3 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। वहीं यातायात रथ के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान जारी है। इसके अलावा शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात विभाग के प्र.आर. सउनि घनश्याम देशलहरे द्वारा जिले के ग्राम पेंड्री, इंदामरा, धनगांव, बम्हनी, गातापार, सुकुलदैहान, हल्दी, कसारी, पेण्ड्रीटोला, लिटिया, नवागांव में यातायात सडक़ सुरक्षा संबंधी संगीत से सुसज्जित यातायात रथ फ्लैक्स के माध्यम से पाम्प्लेट वितरण कर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

15, 16 और 17 जनवरी को परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन यातायात शाखा परिसर में सुबह 10.30 बजे से किया गया है।  जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 08वीं का मार्कशीट या पेनकार्ड जिसमें जन्मतिथि उल्लेख हो, लोकल आईडी प्रुप, आधार कार्ड  या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है। सडक़ सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं,  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं,  नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं,  सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news