सरगुजा

नपं चुनाव पर भाजपा की समन्वय बैठक
14-Jan-2025 11:48 PM
नपं चुनाव पर भाजपा की समन्वय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 14 जनवरी। भाजपा मंडल लखनपुर की नगर पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय बैठक नगर पंचायत के प्रभारी सहित विधायक की उपस्थिति में संपन्न हुईं।

सोमवार को विधायक निवास में नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में नगर पंचायत लखनपुर के पार्षदों सहित अध्यक्षों के दावेदारों को लेकर समन्वयक  बैठक में विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत लखनपुर भाजपा के प्रभारी डी  के पुरिया और  पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड पार्षद एक से लेकर 15 वार्ड पार्षद के वर्तमानऔर पार्षद के टिकट के दावेदारों से समन्वयक चर्चा  विस्तार पूर्वक की गई, जिसमें सभी 15 वार्डों में वार्ड पार्षद टिकट के लिए कई नाम सामने आए, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी तीन दावेदारों ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया गया ।

निकाय चुनाव को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने वर्तमान पार्षद के दावेदारों को कहा -एकजुट रहना है और निराश नहीं होना है, 15 वार्ड में 15 भाजपा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा और एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। नगर पंचायत लखनपुर में पूरे 15 वार्डों में भाजपा के अधिक से अधिक पार्षद जीतेंगे, यह पूर्णत: विश्वास है और अध्यक्ष के लिए भी हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा रहेगा।

वहीं नगर पंचायत लखनपुर के प्रभारी डी के पुरिया ने अभी वार्ड पार्षद टिकट के दावेदारों को भी समिति के मध्य से पार्षद टिकट तय किया जाएगा।

मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशी को एकजुट होने पर बल दिया, कहा जिससे नगरीय निकाय चुनाव हम जीतेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया ।

इस समन्वयक बैठक में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल बृजकिशोर पांडे, रवि अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, रामनरायण दुबे,सचिन अग्रवाल, राकेश साहू, अभिमन्यु सिंह, पवन राम अमित बारी, सचिन बारी विनोद कश्यप, बिनेश खलखो,राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,नरेश सारथी, शनि बंसल, गीता राजवाड़े, आशा जायसवाल, सरिता जयसवाल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news