‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति पर्व आस्था के साथ मंगलवार को मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब, सरोवरों में सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर माथा टेका।
मकर संक्रांति पर विधायक राजेश अग्रवाल के निज निवास लखनपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति जरूरतमंदों को भोजन तथा गरम कपड़े बांटे गये। इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्य इस कार्य में सहभागी रहे।
भोजन कपड़ा बांटने के क्रम में नगर लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय दुर्गा राइस मिल के मालिक अनिल अग्रवाल, हरविद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं पूरे परिवार ने जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन कराया तथा साल, स्वेटर, कम्बल गरम कपड़े बांटे।
दानशीलता के लिए जय दुर्गा परिवार क्षेत्र में काफी चर्चित रहे हैं। भोजन कपड़ा वितरण धार्मिक समारोह में महावीर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सन्नी बंसल सत्यनारायण तिवारी, पप्पू राय कृष्णा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजा पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे। आयोजित भंडारे में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये बेहिसाब लोगों ने भोजन किये।
गौरतलब है कि विधायक राजेश अग्रवाल तथा जय दुर्गा परिवार द्वारा सालों से मकर संक्रांति के मौके तथा दूसरे धार्मिक आयोजनों पर जरूरतमंद को भोजन कराया जाता है। मकर संक्रांति पर दोनों स्थानों में लोगों की अपार भीड़ लगी रही। भंडारे में उमड़े जनसैलाब पर काबू पाने पुलिस बल तैनात रही।