सरगुजा

समूह की महिलाएं हो रहीं आर्थिक सशक्त
14-Jan-2025 11:47 PM
समूह की महिलाएं हो रहीं आर्थिक सशक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,14 जनवरी। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत-लखनपुर में कुल 38 समूहों का गठन किया गया है स्वयं सहायता समूह में जुडक़र महिलाएं बचत एवं आपसी लेन-देन के माध्यम से सामाजिक एंव आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।

योजना अंतर्गत आपसी लेन-देन की वृद्धि हेतु 10,000/- आवर्ती निधि प्रदान किया जाता है। नगर पंचायत-लखनपुर में गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधि कर रहे है तथा समूह से जुड़ी महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी हो रहा है। योजना अंतर्गत गठित शीतला स्वयं सहायता समूह के द्वारा नगर पंचायत-लखनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन का कार्य किया जा रहा है ताकि गरम भोजन खाने से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस कार्य में समूह के सभी सदस्यों के द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया जा रहा है तथा इस कार्य से समूह को प्रतिमाह लगभग 15000/- से 20,000/- रूपये की आमदनी हो रही है,जिससे समूह से जुड़ी महिलाओं का जीविकोपार्जन हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news