सरगुजा

क्रिकेट पर लाखों का सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार
14-Jan-2025 11:46 PM
क्रिकेट पर लाखों का सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार

 73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 जनवरी। क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर लाखों-करोड़ों का दाँव लगाने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों से 73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली  कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल रुपये का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने पुलिस टीम को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए । इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रेड करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला।

अंदर जाने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में क्रिकेट लीग मैच देखते मिले। तीनों से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की सरगुजा, श्रीकांत अग्रवाल अम्बिकापुर ,राहुल कुमार सोनी अम्बिकापुर का होना बताये।

 संदेहियों से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर वीन बज पोर्टल पर ऑन लाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल  में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाईल सिम लेकर मोबाईल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन देन करना बताया गया हैं।

आरोपी अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दूसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिति के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपी द्वारा अपना नाम अर्जुन गुप्ता  अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी ने दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करना स्वीकार किया।

फर्जी बैंक खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा

प्रकरण सदर में जप्तशुदा बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, बैंक चेक बुक, मोबाईल सिम धारकों का पता तलाश कर पूछताछ किये जाने पर खाता धारको द्वारा बैंक नहीं जाना एवं फार्म नहीं भरना व फार्म में हस्ताक्षर नहीं करना, साथ ही कोई नया मोबाइल नंबर चालू करवाकर उपयोग नहीं करना बताये। किसके द्वारा इनका आधार कार्ड, व पेन कार्ड का उपयोग कर खाता खोलवाया गया और सिम निकाला गया इसकी जानकारी नहीं होना बताये।

प्रकरण के आरोपियों द्वारा आधार कार्ड व पेन कार्ड के जरिये छल करने व लाभ लेने के प्रयोजन से आरोपियों व सहयोगियों के द्वारा फर्जी तरिके से खाता खोलने के फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर खाते संबंधी एटीएम, चेकबुक, फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व लिंक कर उपयोग हेतु अपने पास रखा गया था। प्रकरण में धारा 336(3),338 बीएनएस का अपराध घटित होना प्रथम दृष्टया पाये जाने पर उपरोक्त धारा जोडी गई।

प्रकरण सदर में आरोपियों से जप्तशुदा विभिन्न मोबाईल व सिम, विभिन्न बैंकों के पास बुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ऑन लाईन सट्टा के पैसों का हिसाब किताब के खाता बही तथा गवाहों के कथन के प्रथम दृष्टया अवलोकन पर आरोपियों व उनके सहयोगीयों के द्वारा सुनियोजित योजना तैयार कर ऑन लाईन सट्टा के अवैध तरिके से धन के अदान प्रदान किये जाने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाकर ऑन लाईन सट्टा खेलना व खेलवाना व खेलने में सहयोग करना प्रथम दृष्टया पाया गया, जो कि जुर्म धारा 61(2) बीएनएस अन्तर्गत सुनियोजित आपराधिक पडयंत्र कर अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में अपराध धारा जोडी गई। प्रकरण में जप्त शुदा एटीएम कार्ड बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, प्रकरण सदर मे बैंक खातों की एटीएम कार्ड, बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु भी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news