बलरामपुर

अंजुमन कमेटी ने नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के 10 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर किया सम्मानित
14-Jan-2025 11:42 PM
अंजुमन कमेटी ने नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के 10 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 14 जनवरी। अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज रामानुजगंज के द्वारा पूर्व नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के 10 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा  नगर के विकास में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल को  शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। आयोजन में उपस्थित अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने रमन अग्रवाल के दस वर्षीय कार्यकाल में किये गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक सच्चे और जिम्मेदार सेवक का परिचय देते हुए समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय कार्य किया।

   अंजुमन कमेटी के द्वारा दिए गए सम्मान से भावुक रमन अग्रवाल ने कहा- मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह सम्मान मिला, हमारा रामानुजगंज शहर वर्षों से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। 2014 -15 में मेरे पहले कार्यकाल के दौरान आप सब ने मिलकर अपना आशीर्वाद एवं प्यार देकर मुझे नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया तब से लगातार मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मैं अपने सभी पार्षद साथियों के सहयोग से समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर सकू।

श्री अग्रवाल ने शहरवासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सम्मान समारोह के आयोजन के लिए मुस्लिम समाज का आभार जताया। अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य यूनुस खान ने कहा कि नगर सेवक के रूप में रमन अग्रवाल के द्वारा दल गत भावना से ऊपर उठ समाज के जहाँ सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा भी जब-जब उनसे जो जो मांग की गई उसे उन्होंने पूरा किया।

समाज के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद सफीक खान ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में रमन अग्रवाल के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में हमारे रामानुजगंज शहर ने बिजली, पानी, सडक़ की सुविधा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी है।

अंजुमन कमेटी के सदर रागिब खान ने कहा कि रमन अग्रवाल जब पहली बार नप अध्यक्ष बने थे तो मुस्लिम समाज असमंजस में था परंतु रमन अग्रवाल ने इस गलत फहमी को दर किनार कर शहर विकास के लिए सर्व समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। जिस कारण आज अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज  रमन अग्रवाल को उनके सामाजिक सद्भावनापूर्ण व्यवहार एवं उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के मद्देनजर उन्हें सम्मानित कर रही है।

मुस्लिम समाज अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दरम्यान वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, राजेस सोनी, मुकेश जैसवाल, अशोक गोड़, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, सनोज दास ,श्री कृष्ण गुप्ता सहित मुस्लिम समाज से मुख्य रूप से खलीक अहमद, हाजी डॉ. रियाज अहमद, हाजी डॉ. नियाजुद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल गफूर अंसारी, मो. इसराइल खान, सलीम ख़ान, बिलाल अंसारी, जसीम मंसूरी, रहमत मंसूरी, फिरोज रहमान, जहांगीर खान, जमरूद्दीन मंसूरी आदि  उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन अंजुमन कमेटी के सहबाज खान के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news