‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में बीती रात 5 युवक जुआ खेल रहे थे, जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक टीम भेज दबिश दी, जहाँ आरोपियों को ताश के 52 पत्ते के साथ ही 2 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में कुछ युवकों के द्वारा ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर हार जीत खेल रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर बड़ाजी थाना प्रभारी के द्वारा एक टीम बनाकर छापर भानपुरी भेजा गया, जहाँ ताश के पत्तो पर पैसे लगाकर खेल रहे 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 4 हजार रुपये व ताश के 52 पत्ते भी जब्त किया गया है।