रायपुर

कांग्रेस शासनकाल में तमाम भर्तियों की हो सीबीआई जांच
14-Jan-2025 6:35 PM
कांग्रेस शासनकाल में तमाम भर्तियों की हो सीबीआई जांच

भाजपा नेता उज्जवल दीपक का सीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जनवरी। भाजपा प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में तमाम भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की पुत्री का सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य)-परीक्षा 2019 में चयन हुआ था, इसकी भी जांच कराने का आग्रह किया है।

दीपक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के अनुसार पीएससी धांधली की सीबीआई जांच चालू होने के बाद कई घोटालेबाजों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य के युवाओं को पीएससी-व्यापमं के अधिकारियों द्वारा संगठित अपराध स्तर की कार्यप्रणाली के माध्यम से धोखा दिया गया है और सभी तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों, राजनेताओं के बच्चों के चयन के लिए धांधली की गई है।

उन्होंने मांग की है कि-

0 राज्य में साल 2018 से 2023 तक समस्त परीक्षाओं एवं सरकारी भर्तियों की सीबीआई जांच हो।

0 पीएससी 2021-2022 के परिणाम रद्द हों. समस्त नियुक्तियां रद्द की जाएँ।

0 सीजीपीएससी के तात्कालीन अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, भ्रष्टाचार से चयनित अधिकारियों का नार्को परीक्षण।

0 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्री का सहायक प्राध्यापक - वाणिज्य (उ.शि.वि) परीक्षा 2019 में चयन की जांच।

अभी जो सीबीआई जांच चल रही है, उसका दायरा बढाकर सभी परीक्षाओं और भर्तियों को इस जांच में शामिल किया जा सकता है। साल 2024 में आयोजित पीएससी परीक्षा की पारदर्शिता से युवा अभ्यर्थी आशान्वित हैं और आपके सुशासन से उनमें हर्ष व्याप्त हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news