‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद मंनराज सोनकर व उनकी पत्नी मीना सोनकर ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व छेरछेरा के उपलक्ष पर अपने घर में आए बच्चों को धान दान कर बच्चों का मुंह मीठा कराया व उनकी इस परंपरा को बनाए रखने हेतु अन्य गिफ्ट भी भेंट किए।
उक्त कार्य में मीना मगराज सोनकर सहित पुत्र-वधु गोयल-अक्षिता सोनकर, रमा सोनकर सहित पूरा सोनकर परिवार हर्षोल्लास के साथ नगर वासियों को दान के पर्व छेरछेरा की शुभकामनाएं प्रेषित किए।