रायपुर

गोकशी मामले में एक और गिरफ्तारी
14-Jan-2025 3:30 PM
गोकशी मामले में एक और गिरफ्तारी

रायपुर, 14 जनवरी। मोमिनपारा में गौकशी और उसके मांस बिक्री के मामले में आजाद चौक पुलिस ने  एक और आरोपी गिरफ्तार किया है।   इस मामले में अब तक 02 महिलाओं सहित 9 आरोपियों को जेल भेजा गया है। इनसे हुई पूछताछ पर आज शाहिद खान 42 आरडीए कॉलोनी टिकरापारा को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर रही है ।

इससे पहले पिछले सप्ताह पुलिस ने समीर मण्डल खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर. मोह. ईरशाद कुरैशी  बिलकिस बानो, एरम जेहरा को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी पर धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news