रायपुर

अविनाश बिल्डकॉन के मैनेजर, ठेकेदार, इंजीनियर पर मामला दर्ज
14-Jan-2025 3:28 PM
अविनाश बिल्डकॉन के मैनेजर, ठेकेदार, इंजीनियर पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
तेलीबांधा  पुलिस ने दो दिन बाद  अविनाश बिल्डकॉन के एलिगेंस प्रोजेक्ट में दो मजदूरों की मौत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें  प्रोजेक्ट मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेद प्रकाश एवं अन्य के विरूद्ध  धारा 125(ए), 106(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बिल्डकॉन के डायरेक्टर की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

11 जनवरी को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड के विशाल नगर स्थित अविनाश एलीगेंस में निर्माणाधीन मकान के 07वां तल के सीलिंग/छत में बाहर के डिजाईन के स्लैब ढ़लाई के  कार्य में 10 मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान स्ट्रैकचर का स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसमें 08 मजदूर नीचे गिर गये। नीचे गिरकर मलबे में दबने से 02 मजदूर रहमत बेग एवं रामदास पण्डो की मृत्यु हो गयई। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news