‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी । आर्य युवा केंद्र संस्था, संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती, लघु उद्योग भारती, के तत्वावधान में सुक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महोत्सव 2025 आगामी 3 से 5 फऱवरी , महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में आर्य युवा केंद्र की प्रदेश प्रभारी लताऋषि चंद्राकर कार्यक्रम संयोजक ने जानकारी दी कि पहला महोत्सव 2023 रायपुर मे आयोजित किया गया था । इस आयोजन में 60, एमएसएमई यूनिट भाग लेंगी , जिसमे महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, तीन दिनों में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन जैसे डांस , रंगोली, गायन, अन्य रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, विभिन्न सामाजिक सेवा देने वाले समाजसेवियो को सम्मानित किया जायेगा, मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। रू4त्रश1 भारत सरकार की योजनाओं से सभी का पंजीकरण किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में लता चंद्राकर ने आगे जानकारी दी कि विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक , सरकारी जगत के प्रमुख लोग इस आयोजन की शामिल होकर महिलाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ के द्वारा बनाये गये उत्पादन को प्रोत्साहित तथा मार्कटिंग का मंच प्रदान करना है, भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी महिलाओ तक पहुंचना मुख्य उद्देश्य है, मुख्य रूप से शशांक चोपड़ा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच, शांता शर्मा , पुशेश आतरे उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय, भारत सरकार का एक मंत्रालय है. यह मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास और संवर्धन के लिए काम करता है. इस मंत्रालय के ज़रिए, एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े उद्यमों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।