दुर्ग

आदर्श महिला समिति ने मनाया स्थापना दिवस
14-Jan-2025 3:13 PM
आदर्श महिला समिति ने  मनाया स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
श्री आदर्श महिला समिति केंद्रीय कर्मचारी नगर के तत्वावधान में 11 जनवरी महिला समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वोरा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धीरज बाकलीवाल, विशेष अतिथि आरएन वर्मा, सत्यवती वर्मा, पार्षद रत्ना नरमदेव एल्डरमैन संजय कोहली उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथि का स्वागत समिति के अध्यक्ष इंदु ढोक ने किया। स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष इन्दु ढोक ने दिया। समिति के माध्यम से वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगे क्या करेंगे इस पर भी प्रकाश डाला। आरएन वर्मा ने भी सभी महिलाओं की तारीफ की। 

अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पासिंग बॉल प्रतियोगिता में प्रथम पूर्णिमा टण्डन, द्वितीय रमा राव, सांत्वना अनिता वर्मा, हौजी गेम में प्रथम टी पदमा, द्वितीय प्रशस्ति घोरमोडे,  सांत्वना राधिका यादव, बेलन में चूडी डालों प्रतियोगी में प्रथम पूर्णिमा टण्डन, द्वितीय वैशाली शेन्डे, सांत्वना पुष्पा खोब्रागडे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम का समापन श्रीमती बबीता रोडगे ने किया। केक श्रीमती प्रमिला खापर्डे की तरफ से दिया गया। गिप्ट श्रीमती पूर्णिमा टण्डन की तरफ से दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इन्दु ढोक ने किया। कार्यक्रम में ललिता मुन, मीना पटले, शोभा ढारगावे, विशाखा खापर्डे, ज्वाला वन्जारी, सविता जीजा भगत रश्मि सेलारे, किरण शर्मा, प्रज्ञा कांडे, मनीषा पाटील सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news