महासमुन्द

स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट, आरोपी शिक्षक निलंबित
14-Jan-2025 2:59 PM
स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट, आरोपी शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 14 जनवरी। स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में एक शिक्षक को संयुक्त संचालक ने विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया है। मामला प्राथमिक शाला गोंगल का है।

 घटना बीते 20 दिसंबर की है। शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव को बच्चों को स्कूल में पढ़ा रहे थे। अध्यापन बारा रहे थे। इस दौरान सरेकेल स्कूल के शिक्षक राखगेश्वर पटेल अपने साथ अपने साथी सुमीत गिलहरे को लेकर स्कूल में घुस गया।

जहां शिक्षक लुकेश्वर सिंह को गाली गलौच करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पटेवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। साथ ही शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव ने डीईओ मोहन राव सावंत से लिखित में शिकायत की थी।

मामले में शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच के दौरान शिक्षक खगेश्वर पटेल द्वारा पद की गरिमा से बाहर जाकर कृत्य करना पाया गया। जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन है। जिसके बाद शिक्षक खगेश्वर पटेल को तत्काल सस्पेंड किया गया।

मामले में थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसे लेकर समाज के लोग में नाराजगी देखी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news