‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशाल आम सभा के दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी की विशेष मांग पर दंतेवाड़ा में जू पार्क बनाए जाने की घोषणा की। जिससे दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि दंतेवाड़ा को जिला प्रशासन द्वारा समूचे देश में जैविक जिले के रूप में नई पहचान दी जा रही है।
इसके फलस्वरुप गुणवत्ता पूर्ण कृषि का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रशासन द्वारा प्रत्येक लैम्प्स में जैविक खाद की उपलब्धता कराई जाएगी। जिससे किसानों को किसी प्रकार की सामग्री की कमी ना हो और बेहतर उत्पादन मिल सके।
सीएम ने दी विभिन्न सामग्रियां
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा के बचेली नगर में सोमवार को हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।
इसके अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरण, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत चेक तथा मत्स्य बॉक्स एवं आईस बॉक्स वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा मौसमी व्यवसाय हेतु डेमो चेक, कृषि विभाग द्वारा ’’पावर ट्रिलर, पावर विडर यंत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा अपने दो हितग्राहियों को क्रमश: बोलेरो वाहन एवं सिलाई मशीन मुख्यमंत्री के हाथों प्रदाय किया गया। इस अवसर पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीएफओ सागर जाधव प्रमुख रूप से मौजूद थे।