महासमुन्द

पीएससी प्री की तैयारी के लिए मार्गदर्शन
13-Jan-2025 5:56 PM
पीएससी प्री की तैयारी के लिए मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में रविवार को सातवां टेस्ट का आयोजन किया गया।

 जारी विज्ञप्ति में  डी. बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी ने बताया कि 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल सातवां टेस्ट पेपर दर्शनशास्त्र, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय समसामयिक घटना क्रम (करेंट अफेयर्स) का हुआ। जिसमें कुल 100 नंबर का पेपर हुआ इसमें दर्शनशास्त्र, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटना क्रम आदि के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। सातवां टेस्ट पेपर में नवकिरण कोचिंग और ग्रंथालय में अध्ययनरत 93 परीक्षार्थियों और अन्य पीएससी की तैयारी करने वाले 9 परीक्षार्थियों कुल 102 ने शामिल होकर टेस्ट दिलाया। 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में 5 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट आयोजित होंगे, जो क्रमश: 23/01/2025 को पेपर -8 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट-1,   25/01/2025 को पेपर -9 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित 31/01/2025 को पेपर -12 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित  मेगा टेस्ट-5, का आयोजन किया जाएगा।

 डी. बसंत साव ने आगे बताया कि आगे आयोजित होने वाले टेस्ट में तैयारी करने वाले और सीजीपीएससी प्री परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त करने और पंजीयन कराने  कार्यालय नवकिरण में आकर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news