रायपुर, 11 जवनरी। शीघ्र लेखन (शार्टहैंड)एवं मुद्रलेखन टाइपिंग) कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 18 और 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परिषद के सचिव ने बताया कि विभिन्न गति की कौशल परीक्षाओं में से ‘अंग्रेजी‘ शार्टहैंड गति 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से 18 जनवरी शनिवार को तथा 19 जनवरी रविवार को ‘हिन्दी‘ टाइपिंग कम्प्यूटर कौशल गति 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से 9 चयनित परीक्षा केन्द्रों पर तकनीकी कॉलेजों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर आयोजित की जाएगी। उपरोक्त तिथियों में आयोजित परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी परिषद की वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://ष्ह्लह्यश्च.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ का अवलोकन कर सकते हैं। ॅविभिन्न तिथि में आयोजित परीक्षाओं के लिए केवल नवीन प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।