अंतिम संस्कार के दौरान पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति शेखर साहू गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने चरित्र शंका कर हत्या की थी। मृतका के भाई रुपेश कुमार साहू ने थाना आरंग में सूचना दिया कि उसकी बहन दशोदा साहू का विवाह ग्राम गौरभाट आरंग निवासी शेखर साहू से लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था, उनके 2 बच्चे है। पूर्व में दशोदा साहू द्वारा अपनी मां एवं भाभी को बताया गया था कि उसका पति शेखर साहू उसके चरित्र पर शंका करते हुये उसके साथ मारपीट करता था।
6 जनवरी के दोपहर करीबन 1.00 बजे दशोदा साहू अपनी मां से फोन में बात कर रही थी उसी समय शेखर साहू दशोदा साहू से गाली गलौच कर मारपीट किया जिसे दशोदा साहू की मां सुनी थी। रात करीबन 08.30 बजे शेखर साहू ने रूपेश के बड़े भाई बलीराम साहू के मोबाईल फोन में फोन कर बताया कि दशोदा को चक्कर आने से गिर गई है। जिस पर दशोदा साहू की मां व अन्य लोग ग्राम गौरभाट पहुंचे तो मृतिका दशोदा साहू का शव घर के हाल में रखा था।
पूछने पर मृतिका का पति शेखर साहू द्वारा दशोदा साहू को शौच हेतु जाते समय चक्कर आकर गिरना और अस्पताल ले जाने पर मृत्यु होना बताया गया। शेखर साहू द्वारा जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया गया तथा 07 जनवरी को मृतिका के शव को अंतिम संस्कार हेतु शमशान घाट ले गये थे। सूचना प्राप्त होने पर थाना आरंग पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार को रोकवाया गया तथा थाना आरंग में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका का पी.एम. कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका की मृत्यु गला घोटने से होना बताया गया।
पुलिस ने टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के पति शेखर साहू से पूछताछ किया गया, जिसने पूछताछ में पहले मृतिका की मृत्यु शौच जाते समय चक्कर आकर गिरने से होना तथा बाद में घर के कमरे के छत के हुक से फांसी लगाने से होना बताने के साथ ही बार - बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शेखर साहू द्वारा अपनी पत्नि दशोदा साहू की रस्सी से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नि मृतिका दशोदा साहू के चरित्र पर शंका करता था, कि 6 जनवरी 2025 को दोपहर में वह खाना खाने अपने घर आया तब दशोदा मोबाईल फोन पर अपनी मां से बात कर रही थी। शेखर को लगा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रही है।