राजनांदगांव, 13 जनवरी। नेशनल हाईवे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से 54 वाहनों पर कार्रवाई कर 27 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने बाइक और अन्य वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को यातायात टीम द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। जिसमें दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट 18 प्रकरण, चार पहिया वाहन में बिना सीटल बेल्ट 5 प्रकरण, ओव्हर स्पीड वाहनों में 3 प्रकरण, दोपहिया वाहन में 3 सवारी 16 प्रकरण और अन्य धाराओं में 28 वाहनों में कार्रवाई की गई। मोटरयान अधिनियम के तहत कुल 54 वाहनों पर कार्रवाई कर 27 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई करेगी। यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाएं, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।