दुर्ग, 13 जनवरी। पचरी पारा दुर्ग निवासी गीता यादव (75) का रविवार निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार हरनाबंधा मुक्तिधाम में किया गया। वे ईश्वरी यादव की धर्मपत्नी एवं प्रदीप यादव, राकेश यादव तथा चंद्र यादव की माता थी।