‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर , 13 जनवरी। रविवार को जिले के जांगला थाना के जैगुर के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबलों के दो जवान जख्मी हो गए। उन्हें बीजापुर अस्पताल लाया गया है। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुटरू व डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। शाम पार्टी लौट रही थी। इसी बीच जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी की चपेट में आने से कुटरू थाना के दो जवान रामसाय मज्जि व गजेंद्र साह जख्मी हो गए है।
दोनों जवानों को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।