निक्षय निरामय अभियान 100 दिवसीय पहचान व उपचार कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,13 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलवारा विकासखंड छुरा में निक्षय निरामय अभियान 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार कार्यक्रम के तहत टी बी रोग लक्षण, पहचान, उपचार विषय पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को जानकारी दी गई और मानव श्रृंखला के रूप में टी बी का फॉर्मेशन बनाया गया।
7 दिसंबर 2024 से 23 मार्च 2025 तक चलने वाले निक्षय निरामय अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ, मलेरिया एवं वयोवृद्ध कार्यक्रम के बारे जागरूक किया जा रहा है । जिसमें टीबी के लक्षण बचाव एवं रोग के निदान के बारे में जानकारी दिया जाता है । अगर किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी आ रहा हो, वजन लगातार घट रहा हो, बलगम के साथ खून निकल रहा हो, भूख कम लगना, छाती में दर्द, शाम के समय बुखार आना, इत्यादि टीबी रोग के लक्षण हैं, इसके बचाव के लिए रोगी स्वयं अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम व एक्स रे की जांच मुफ्त में करा सकते हैँ.।रोग से बचाव के लिए भीड़ भाड़ से बचने , मास्क का उपयोग करने ,यहां वहां न थूके। इत्यादि विषयों पर पालकगण एवं बच्चों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिला क्षय केंद्र गरियाबंद से अमृत राव भोंसले प्रोग्राम एसोसिएट पी एम डी टी, ब्लॉक छुरा के एस टी एस अशोक दीवान, एस टी एल एस मदन मिश्रा जी. पी. वर्मा प्रभारी प्राचार्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर अकलवारा विकास खंड छुरा के दुर्गा सेन सी. एच.ओ., मनीषा ध्रुव आर. एच ओ., महेश्वर नेताम आर. एच. ओ., साथ ही विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका पी. के. टोंड्रे, एस. के. वर्मा, डी. आर. साहू, के. के. साहू, के. के. दीवान, डी. एस. दीवान, चेतना चंद्राकर, एस. के. साहू, सूरज सोनी, भुनेश्वरी दीवान, ए. के. साहू, मदन कन्नौजे, प्रीति गिलहरे उपस्थित रहे ।