‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीडीएस चावल के परिवहन पर पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदान की जाने वाले किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। इसके साथ ही मुखबिर नियुक्त किए गए। पुलिस की जांच के दौरान टाटा - 407 वाहन ओडी 10 - 4858 की जांच की गई।
जांच के दौरान उक्त 407 से 130 बोरे चावल बरामद किए गए। वाहन चालक छबिलाल सेठिया ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन बीजापुर के नैमेड़ से जगदलपुर जा रहा है। वहीं वाहन मालिक राजू जुमड़े निवासी बीजापुर से दस्तावेज की मांग की गई । वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
खाद्य विभाग ने लिए नमूने
कार्यवाही की सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चावल के नमूने एकत्र किए गए। इसके उपरांत जांच हेतु भेजा गया।
आरंभिक जांच में उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण हेतु प्रदाय किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अंतिम कार्रवाई की जाएगी।