गरियाबंद

सरपंच बुद्धेश्वर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
12-Jan-2025 9:35 PM
सरपंच बुद्धेश्वर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

नवापारा राजिम, 12 जनवरी। ग्राम मानिकचौरी में पी.डी.एस.भवन एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 के लिए नये भवन 11.59 लाख की राशि स्वीकृत हुई,जिसके लिए भूमिपूजन सरपंच बुद्धेश्वर साहू के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पं. गोविन्द प्रसाद तिवारी, पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार साहू, मधुसूदन धृतलहरे, उपसरपंच हितेश मँडाई, पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता साहू, पंच वनिता सेन, मीना साहू, विद्या साहू, सचिव घाँसू राम देवांगन, घनश्याम निर्मलकर, लिखेश्वर तारक,भोजू साहू, दौलत तारक, प्रधानपाठक शकुन भीमगज, संतोषी यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news