‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 जनवरी। सरगुजा जिला के नगर पंचायत लखनपुर प्रधानमंत्री आवास योजना 1100 आवास पूर्ण करा नई उपलब्धि हासिल की है।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर म़ें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत् शासन के निर्देशानुसार रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण मांग सर्वेक्षण के लिए नगर पंचायत कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में.वंचित हितग्राहियों को.अब दूसरे चरण में मकान उपलब्ध कराने हेतु आवेदन सबंधी जानकारी दी गई है।
इस योजना के तहत् इच्छुक हितग्राही केन्द्र सरकार के पोर्टल पर स्वयं भी आनलाईन आवेदन कर सकते ह़ैं। इसके साथ.ही नगर पंचायत कार्यालय में आकर आवेदन जमा भी करा सकते हैं।
1100 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने पर नगर वासियों के द्वारा स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल एवं निवर्तमान नपं अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी का आभार व्यक्त किया गया है।