बचेली/किरंदुल, 12 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले की डीएवी किरंदुल की छात्रा स्नेहा मेश्राम का चयन ‘परीक्षा पर चर्चा’ में सहभागिता के लिए हुआ है। छात्रा की उपलब्धि के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।
डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की कक्षा 11वीं कला संकाय की छात्रा स्नेहा मेश्राम का चयन ‘परीक्षा पर चर्चा 2025’ में सहभागिता हेतु हुआ है। परीक्षा पर चर्चा तीन चरण में होना है। स्नेहा मेश्राम का चयन ‘सफल उपलब्धि यात्रा को अपनाना सीखें’ थीम के लिए हुआ है जो 14 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होना है।
छात्रा की उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।