‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। दयालबंद स्थित केसरी पाइप फैक्ट्री में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में मजदूर संजय कुमार का डेढ़ वर्षीय बेटा वैभव खेलते-खेलते क्रेन के पास पहुंच गया। इसी दौरान क्रेन चालक ने वाहन को पीछे किया और मासूम उसकी चपेट में आ गया।
परिजनों ने घायल अवस्था में बच्चे को तुरंत सिम्स (सरकारी अस्पताल) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने बिना पीछे देखे क्रेन को बैक किया। इस दौरान वैभव क्रेन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है।
दयालबंद की यह फैक्ट्री मजदूरों और उनके परिवारों का निवास स्थल भी है, जहां पाइप निर्माण का कार्य चलता है।