कोण्डागांव

आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को पूर्व मंत्री मरकाम ने बताया संभावित चुनाव
11-Jan-2025 11:31 PM
आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को पूर्व मंत्री मरकाम ने बताया संभावित चुनाव

 कहा - भाजपा डरी हुई, इसलिए चुनाव के तारीखों में कर रही है बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 जनवरी। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को संभावित चुनाव की संज्ञा देते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को जिले के पर्यवेक्षक नरेश ठाकुर की पहली बैठक के दौरान, कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने 1 साल के कार्यकाल में पूरी तरह विफल रही है। नीतियों और प्रशासनिक असफलताओं के कारण भाजपा चुनाव तिथियों में लगातार बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा, भाजपा चुनाव से डरी हुई है और जानबूझकर तारीखों में बदलाव कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है।

बैठक में कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक नरेश ठाकुर और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा कि, यह चुनाव भाजपा की नाकामी को उजागर करने का सही मौका है। जनता को उनकी असफलताओं से अवगत कराने के लिए कांग्रेस मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। मोहन मरकाम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले तिथियों में फेरबदल भाजपा की घबराहट को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जनता के मुद्दों को हल करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news