बस्तर

लंबित मामलों का जल्द करें निराकरण-एसपी
11-Jan-2025 11:30 PM
 लंबित मामलों का जल्द करें निराकरण-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 जनवरी। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने नए वर्ष के प्रारंभ के बाद समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में क्राइम मीटिंग ली। जिसमें सभी को लंबित अपराध, लंबित शिकायत, लंबित मर्ग, गुम इंसान सीसीटीएनएस की जानकारी,  किराएदारों की सूची, थाने में दर्ज मुसाफिर की सूची तथा पूर्व में ली गई क्राइम मीटिंग से आज तक अपराध, मर्ग, शिकायत गुम इंसान निकाल किए गए की जानकारी की समीक्षा की तथा अपराधियों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

 एसपी के द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने, अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने, जरूरत पडऩे पर लोगों के साथ मीटिंग भी करने, सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने, साइबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता पर ज़्यादा से ज़्यादा कार्य करने, यातायात माह के दृष्टिगत गाँव-गाँव तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने सडक़ दुर्घटना कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आईपीएस  आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार सभी एसडीपीओपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news