रायपुर, 11 जवनरी। सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम रायपुर की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें फोरम के सलाहकार मंडल के के पी सक्सेना (फोरम संस्थापक, पूर्व अध्यक्ष),श्रीमती अनुराधा खरे (से.नि. डीजे),डॉ जे एस उरकुरकर(से.नि. प्रोफेसर कृषि विवि), एस के भार्गव (फोरम के पूर्व अध्यक्ष) डॉ भगवंत सिंह (से.नि.प्रोफेसर रविवि) शामिल हुए। सदस्यों ने सभी का पुष्प गुच्छ से नववर्ष की पहली बैठक में स्वागत किया।
सलाहकार मंडल ने फोरम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के कार्य कलापों की प्रशंसा की?।और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न मुद्दों पर भविष्य में कुछ और कार्य करने मार्ग दर्शन किया। अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार, सचिव राजकुमार शुक्ला,उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सैफी, सं.सचिव श्री चटर्जी, कोषाध्यक्ष श्री राणा,कार्य कारिणी सदस्य राकेश खरे नीतिश श्रीवास्तव, सुरेश मिश्र उपस्थित हुए।